इश्क का जुनून

इश्क का जुनून


इश्क जब जुनून की हद से आगे बढ़ जाए
हर चेहरे में बस उसका ही चेहरा नजर आए
उसे देखे बिना न आए एक पल को भी करार
वो आए पास दिल की बेकरारी और बढ़  जाए।

इश्क जब जुनून की हद से आगे बढ़ जाए
दर्दे दिल में ही दर्द की दवा नजर आए
उसकी एक नजर काफी हो जीने के लिए
जिस जालिम को देख कर मर जाएं।

इश्क जब जुनून की हद से आगे बढ़ जाए
महबूब खुदा महबूब ही इबादत बन जाए
मंदिर मस्जिद में सिर्फ तू ही तू नजर आए
तुझ को ना देखूं तो बढ़े बैचैनी, देखूं तो तबियत मचल जाए।

आभार – नवीन पहल – ०९.०३.२०२३ ❤️❤️

# प्रतियोगिता हेतु


   18
9 Comments

Ajay Tiwari

10-Mar-2023 09:26 AM

Very nice

Reply

Punam verma

10-Mar-2023 08:44 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

10-Mar-2023 08:02 AM

Very nice 👌

Reply